मॉडल स्कूल निवाई के छात्र का आईआईटी में चयन निवाई।

मॉडल स्कूल निवाई के छात्र का आईआईटी में चयन निवाई।

मॉडल स्कूल निवाई के छात्र का आईआईटी में चयन निवाई

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के छात्र गोपाल शर्मा का आईआईटी एडवांस में चयन हुआ है। छात्र ने कैटेगरी ईडब्ल्यूएस में 4661वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

प्रधानाचार्य कुम्भाराम चौधरी ने बताया कि गोपाल शर्मा द्वारा यह सफलता 12वीं कक्षा के साथ विद्यालय द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क कोचिंग जॉइन कर प्राप्त की है। विद्यालय में विद्यालय समय के अतिरिक्त जेईई व नीट की

तैयारी के लिए कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कक्षाएं लगाई जाती है। गोपाल शर्मा की सफलता विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

इस प्रकार की उपलब्धि के लिए विद्यार्थी तीन-चार साल तक लगातार कोचिंग में कठिन परिश्रम कर और लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सफलता निश्चित नहीं होती है।

इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार द्वारा छात्र को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में भी अक्षरा जैन, पुष्कर वर्मा सहित कई विद्यार्थियों का आईआईटी एडवांस में चयन हो चुका है।

मॉडल स्कूल निवाई ने फिर मारी बाजी, पांच छात्रों का जेईई मैंस में हुआ चयन

मॉडल स्कूल निवाई ने फिर मारी बाजी, पांच छात्रों का जेईई मैंस में हुआ चयन

मॉडल स्कूल निवाई ने फिर मारी बाजी, पांच छात्रों का जेईई मैंस में हुआ चयन

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के पांच छात्र-छात्राओं का जेईई मैंसमें चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय के छात्र रोशन सैनी(एनटीए स्कोर-94.30) प्रियंका मीणा( एनटीए स्कोर-89.96) शुभम शर्मा(एनटीए स्कोर-89.47) प्रियांशु करनानी (एनटीए स्कोर-87.23) दीपेश शिवानी (एनटीए स्कोर-83.00) का कक्षा 12 के साथ जेईई मैंस में चयन हुआ है साथ ही पूर्व छात्र गोपाल शर्मा का भी इस वर्ष जेईई मेंस मे (एनटीएस्कोर-97.78) के साथ चैन हुआ है तथा इन छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस के लिए योग्य घोषित किया गया है ।

प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उल्लेखनीय हैं कि पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार स्थानीय विद्यालय से जेईई मैंस और जेईई एडवांस और नीट में चयन होता आया है जो वर्तमान में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

चयनित छात्र-छात्राओं का विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों का तिलक लगाकर एवं साफा- दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विख्यात विनोद कुमार शर्मा विकास गुर्जर योगेश कुमार शर्मा अंकिता राजावत कमल सिंह कसाना रमेश चंद मीना हनुमान प्रसाद गुर्जर जीशान अहमद मदन मोहन मीणा सुनीता गुर्जर कुंती शर्मा आरती तिवारी दिव्यानी शर्मा सोनू सोनी सुदेश बाई आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा

मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक को मिला आदर्श पुरस्कार

मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक को मिला आदर्श पुरस्कार

शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा विभाग (भारत सरकार) संलग्न संस्था अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति मुंबई द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी को गोल्ड मेडल के साथ आदर्श प्रधानाचार्य पुरस्कार एवं वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद मीणा को भी गोल्ड मेडल के साथ आदर्श अध्यापक पुरस्कार को विद्यालय के कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदय श्रीमान रामसहाय वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पुरस्कार अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में स्थानीय विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से स्थानीय विद्यालय के चार विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इन विद्यार्थियों को मुंबई स्थित संस्था द्वारा गोल्ड मेडल और राष्ट्रभाषा भाषा भूषण पुरस्कार एवं प्रधानाचार्य और वरिष्ठ अध्यापक को आदर्श पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।