
मॉडल स्कूल की पूर्व छात्रा का एमबीबीएस में चयन
मॉडल स्कूल की पूर्व छात्रा का एमबीबीएस में चयन
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई की पूर्व छात्रा रचना मीणा का एमबीबीएस में चयन हुआ है। एमबीबीएस के लिए गवर्नमेंट कॉलेज बांसवाड़ा मिलने के बाद छात्रा रचना मीणा एवं अभिभावक श्रवण लाल मीणा एवं सुनीता देवी मीणा का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने तिलक माला एवं मोमेंटो देकर शानदार स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की पूर्व छात्र रचना मीणा ने एक इतिहास रचा है जिसने पहले ही प्रयास में नीट क्वालीफाई करके गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में अपना स्थान बनाकर विद्यालय, परिवार और टोंक जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित कुमार बेनीवाल व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा योगेश कुमार शर्मा विकास गुर्जर कमल सिंह कसाना अंकिता राजावत सोनू सोनी राजवीर चौधरी जीशान अहमद रमेश चंद मीणा कुंती शर्मा आरती तिवारी हनुमान प्रसाद गुर्जर पूजा चंदेला सुनीता गुर्जर दिव्यानी शर्मा अमित कुमार शर्मा निकलेश सेन आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।