शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा विभाग (भारत सरकार) संलग्न संस्था अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति मुंबई द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी को गोल्ड मेडल के साथ आदर्श प्रधानाचार्य पुरस्कार एवं वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद मीणा को भी गोल्ड मेडल के साथ आदर्श अध्यापक पुरस्कार को विद्यालय के कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदय श्रीमान रामसहाय वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पुरस्कार अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में स्थानीय विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से स्थानीय विद्यालय के चार विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इन विद्यार्थियों को मुंबई स्थित संस्था द्वारा गोल्ड मेडल और राष्ट्रभाषा भाषा भूषण पुरस्कार एवं प्रधानाचार्य और वरिष्ठ अध्यापक को आदर्श पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।